भारत की राष्ट्रपति ने बिहार के पटना साहिब गुरुद्वारा में सिख धर्म की संस्कृति और परंपराओं का सम्मान किया | India Bihar World
बिहार में 3 दिनों के प्रवास के क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार (18 अक्टूबर) को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब गुरूद्वारे में हाजिरी लगा थी . बता दें कि इससे पहले 28 मार्च 2017 को झारखंड की तत्कालीन राज्यपाल के रूप में द्रौपदी मुर्मू ने पटना साहिब गुरुद्वारा आई थीं. उस समय तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने राज्यपाल को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया था.
गुरुद्वारा लंगर प्रबंधन कमेटी की ओर से राष्ट्रपति के लिए विशेष लंगर की तैयारी भी की गई है. जिसमें दो तरह का मीठा और सब्जी है. इसके अलावा दाल, चावल और सलाद की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार पटना साहिब में तेजी से कार्य कर रहा है. राष्ट्रपति के आगमन से एक दिन पूर्व सुरक्षा की जांच के लिए तख्त साहेब में मुख्य स्थानों पर जांच की जा रही है. राजभवन से राष्ट्रपति महोदया 18 अक्टूबर को लगभग 4 बजकर 20 मिनट पर तख्त साहिब प्रस्थान करेंगी. इस दौरान महामहिम तख्त साहिब में 40 मिनट तक रुकेंगी.
दरबार साहिब में मत्था टेकने और गुरु महाराज जीवन दर्शन करने के साथ प्रबंधक कमेटी की ओर से महामहिम को गुरु महाराज का प्रतीक चिह्न भी दिया जायेगा. गुरुघर से महामहिम 05 बजे निकलेंगी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर गुरुद्वारे में मंगलवार से ही पार्किंग बंद कर दी गई है. एस. पासवान ने कहा कि सिर्फ जो भी पदाधिकारी आएंगे सिर्फ उनकी ही गाड़ी पार्किंग में लगाने दी जाएगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे का पहला दिन यानी बुधवार को 11:25 में पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी. एयरपोर्ट से सीधे सम्राट अशोक कंवेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगी. जहा चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन करेंगी. उसके बाद शाम 4 बजे गुरुद्वारे के लिए निकलेंगी. बता दें कि वे यहां करीब 40 मिनट तक रुकेंगी. वहीं, दौरे के दूसरे दिन 19 अक्टूबर को मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी और पटना एम्स में दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.