Akola News

Akola News Akola Crime News अकोला

जबरन चोरी का 4 घंटे में एलसीबी ने किया पर्दाफाश

Advertisements

अकोला| स्थानीय अपराध शाखा (LCB Akola) ने हाल ही में खुलासा किया है। बीते 30 जुलाई को पुलिस स्टेशन (police station Borgaon Manju) बोरगांव मंजू अंतर्गत दहीगांव गवांडे में जबरन चोरी की घटना सामने आई थी। दहीगांव गवांडे जिला तालुका अकोला (Akola) निवासी शिकायतकर्ता शुभम मुरलीधर गावंडे ने खेत बेचकर प्राप्त हुई नकद राशि 39 लाख 69 हजार घर की अलमारी में रखी थी जो तीन अज्ञात लोगों द्वारा चाकू का खौफ दिखाकर जबरन चोरी करके ले गए। जांच के दौरान ज्ञानेश्वर हिमंत सुर्वे 25 वर्षीय निवासी दोनद तालुका बार्शी टाकली ने पूछताछ में अपराध की कबूली दी। उसके पास से चोरी गई नकद रकम 39 लाख 69 तथा करीब 10 हजार का मोबाइल,अपराध के लिए उपयोग की गई मोटरसाइकिल MH 30 BK 7351 ऐसा करीब 40 लाख 19 हजार का मुद्दे माल जप्त कर के आरोपी को आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन बोरगांव मंजू के कब्जे में दिया गया।इस कार्यवाही को पोलीस अधिक्षक(Akola Police) संदीप घुगे,अपर पोलीस अधिक्षक अभय
डोंगरे के मार्गदर्शन में पु. नि. शंकर शेलके, स्थानीय अपराध शाखा(Local Crime Branch Akola), अकोला सपोनि. कैलास भगत, पोउपनि गोपाल जाधव, पोउपनि गोपीलाल मावले, सफौ. दशरथ बोरकर, राजपाल ठाकुर, गणेश पांडे, पोहवा. गोकुल चव्हाण, सुलतान पठाण, भास्कर धोत्रे, फिरोज खान, अविनाश पाचपोर, स्वप्नील खेडकर, सतीश‌ पवार , राहुल गायकवाड, चालक प्रशांत कमलाकर, अनिल राठोड़,लिलाधर खंडारे, आकाश मानकर,अन्सार शेख, अभिषेक पाठक, मोहम्मद आमिर, नफीस शेख इन्होंने अंजाम दी।

Advertisements
Advertisements

Advertisements

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *