फ्यूचर ग्रोथ के इंग्लिश स्पीकिंग सीखना अत्यंत जरूरी : प्रा अवेज़ सिद्दीकी
कर्यक्रम में मेधावी छात्रों का हुआ सत्कार
अकोला: आजके इस मॉर्डन दौर में इंग्लिश का प्रचलन बहुत बढ़ चुका है तथा इंग्लिश स्पीकिंग (English Speaking) समय की जरूरत बन गई है ताकि हम या हमारे बच्चों का भविष्य शानदार हो बेहतरीन ग्रोथ हो, औऱ अगर हम समय के साथ चलना चाहते है तो हमे इंग्लिश को गले लगाना हो पड़ेगा उक्त मत प्रा अवेज़ सिद्दीकी ने आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। हाल ही में स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी (Spoton English Academy )पर मेधावी छात्रों के सत्कार तथा स्पॉटोन से स्पीकर बनकर निकले छात्रों का विदाई कर्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे वह शिक्षा तथा इंग्लिश के महत्व पर बोल रहे थे, उन्होंने यह भी बताया कि आपका स्कूली शिक्षा का माध्यम कोई मायने नही रखता है आपकी मातृभाषा जो भी हो आप फिर भी इंग्लिश स्पीकर बन सकते है। बता दे कि स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी विदर्भ की पहली इंग्लिश अकादमी है जहां विद्यार्थियों को विदेशी नेटिव (Native English speakers) स्पीकर्स से लाइव ट्रेनिंग (live traning) दी जाती है तथा ऑनलाइन ऑफलाइन ट्रेनिंग की सेवाएं प्रदान की जाती है हाल ही में स्पॉटोन (Spoton english academy) के विद्यार्थियों का विदाई समारोह तथा मेधावी छात्रों का सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमे विद्यर्थियों को प्रमुख अतिथियों के हाथों प्रमाणपत्र का वितरण कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई, इस समय कर्यक्रम में, प्रमुख उपस्थिति के रूप में डॉ मुजाहिद, मो अतीक, सैय्यद एहतेशाम तथा स्पॉटोन के ट्रेनर इंजीनियर लेखक अवेज़ सिद्दीकी, इंजीनियर शोएब अली, इंजीनियर शाहिद खान, प्रा. नसिया सुल्ताना तथा स्पॉटोन के विद्यार्थि उपस्थित थे।