Akola News Education

Akola : sunshine coaching classes news

सनशाइन क्लासेस पर हुआ छात्रों का सम्मान


शिक्षा हासिल करना इंसान का परम  कर्तव्य है-पत्रकार चांद रज़वी

Advertisements


Advertisements

अकोला- शहर में कुछ समय में ही अपनी अलग पहचान बनाने वाली सनशाइन ट्यूशन क्लासेस पर सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें वर्ष भर में छात्रों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों पर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पत्रकार चांद रज़वी, पत्रकार मेहताब शाह, अकोला जिला महासचिव महाराष्ट्र राज्य रुग्न सेवक संगठन समीर खान, इंजीनियर अवेस सिद्दीकी, पत्रकार आसिफ खान, पत्रकार जमीर जेके आदि की प्रमुखता से उपस्थित थी। आपको बता दे की, नायगांव परिसर में स्थित सनशाइन कोचिंग संस्थान में छात्रों को बेहतरीन तथा उच्च शिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा दी जाती है। सनशाइन के संचालक एहतेशाम सर‌ ने‌ बताया कि केवल 100 रूपये महीना शुक्ल में छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दिए जाने का हमारा प्रयास है, हमारा यह उद्देश्य है की कोचिंग फीस किसी भी विद्यार्थी के शिक्षा में रुकावट ना बने तथा ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो। उसी तरह कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथि पत्रकार चांद रज़वी ने शिक्षा का जिंदगी में महत्व बताते हुए शिक्षा को कैसे बेहतरीन बनाने का तरीका उपस्थित बालकों को बताया। शिक्षा हासिल करना इंसान का परम कर्तव्य है। इस उद्देश्य को लेकर  कोचिंग क्लासेज द्वारा चलाए जा रहे इस उपक्रम की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में मान्यवारों के हाथों छात्रों को ट्राफी तथा पुष्पगुच्च देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक तथा छात्र उपस्थित थे।

Advertisements

Advertisements

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *