उत्साह पूर्वक मनाई गई स्पॉटोन की पहली वर्षगांठ
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थितियो द्वारा वितरित किए गए प्रमाणपत्र
अकोला: शहर की प्रख्यात इंग्लिश स्पीकिंग क्लास spoton english academy की पहली वर्षगांठ बड़े उत्साह से मनाई गई। इस समय प्रमुख उपस्थिती के रूप में flying colors foundation के सचिव डॉ मुजाहिद, दंत चिकित्सक (Dental Surgeon) डॉ जुबेर अहमद, समाजसेवक तथा राजनीतिज्ञ महमूद खान पठान, जनलोकशाही संगठन के अध्यक्ष सैय्यद नासीर, एमआईएम के जावेद पठान पूर्व पार्षद इकबाल सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।
डॉ मुजाहिद ने बताया कि आपका शिक्षा का माध्यम तथा मातृभाषा आपकी तरक्की में कोई अवरोध नही बन सकती सफलता के लिए केवल लगन जरूरी है, डॉ जुबेर अहमद ने कहा इस आधुनिक युग में इंग्लिश स्पीकिंग आपके लिए कई सफलता के द्वारा खोल सकती है इंटरनेट की वजह से पूरी दुनिया एक छोटा सा गांव बन चुकी है आप घर बैठ कर किसी भी देश या कम्पनियों को सेवा प्रदान कर सकते है, राजनीतिज्ञ महमूद खान पठान ने स्पोटॉन इंग्लिश अकादमी (Spoton English Academy) के कार्यकाल की सराहना करते हुए यह अभिलाषा व्यक्त की कह प्रतियोगिता के इस दौर में कामयाबी हासिल करने के लिए इंग्लिश भाषा का ज्ञान बहुत जरूरी हो गया है।
जनलोकशाही संगठन के अध्यक्ष सैय्यद नासीर ने बताया की लड़कियों की शिक्षा बहुत जरूरी है क्योंकि एक महिला शिक्षित होने से पूरा एक कुल (नस्ल) शिक्षित हो जाती है। पूर्व पार्षद इकबाल सिद्दीकी तथा एमआयएम नेता जावेद पठान ने तरक्की के लिए अथक प्रयास तथा लगन को जरूरी बताया तथा spoton से स्पीकर बने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, spoton के ट्रेनर इंजीनियर अवेज़ सिद्दीकी, इंजीनियर शाहिद खान, प्रा नसिया सुल्ताना ने spoton के विद्यार्थियों को सुन्हेरा भविष्य के लिए सुभकामनाए दी तथा यह घोषणा की कह भविष्य में स्पीकिंग तथा इंग्लिश भाषा से सम्बंधित किसी भी प्रकार सहायता के लिए spoton निःशुल्क हैंड होल्डिंग स्पोर्ट मोहिया करेगा। उक्त कर्यक्रम में विभिन्न लेवल्स सफलता पूर्वक पुरा करने वाले spoton के विद्यार्थियों को प्रमुख उपस्थितियो द्वारा प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए।